भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जीएसटी चोरी की सूचना पर सोमवार को कर शाखा की टीम ने रेलवे पार्सल रूम में छापेमारी की। यह छापेमारी भागलपुर के वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त गोपाल कुमार अग्रवाल के निर्देश और संयुक्त आयुक्त प्रभारी मिनी के नेतृत्व में की गई। वाणिज्य कर शाखा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विभाग को जानकारी मिली थी कि रेलवे पार्सल रूम में कई सामान बिना कागजात लाए गए हैं और यहां से ले जाने की तैयारी भी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर वाणिज्य कर विभाग की टीम छापेमारी को भागलपुर जंक्शन स्थित रेलवे पार्सल रूम पहुंची। जहां से टीम ने 500 से अधिक पेटियों की जांच की और पार्सल रूम प्रभारी से उक्त पेटियों के कागजात की मांग की। जांच के दौरान पाया गया कि पार्सल रूम में मौजूद कुल 209 पेटियों के किसी प्रकार के कागजात मौजू...