संभल, मई 24 -- संभल के ईंट भट्ठों से ईंटों को फर्जी बिलों के जरिए उत्तराखंड के काशीपुर और रामनगर पहुंचाकर जीएसटी चोरी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का भाई कई वर्षों से इस धंधे को चला रहा था। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर दिया। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। कई दलाल, ट्रक मालिक, ईंट भट्ठा मालिक और फर्जी बिल तैयार करने वाले पुलिस के टारगेट पर हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो वर्षों से फर्जी बिल तैयार कर जीएसटी चोरी करते हुए अवैध रूप से ईंटों की बिक्री कर रहा था। 14 मई को पुलिस, जीएसटी और जिला प्रशासन की टीमों की संयुक्त छापेमारी में ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और 12 ट्रकों को पकड़ा गया था। जांच में सामने आया कि...