रांची, मई 10 -- रांची। 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में गिरफ्तार कोलकाता के तीन आरोपी कारोबारियों शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित गुप्ता को ईडी ने शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए 22 मई तक के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया है। ईडी ने तीनों कारोबारियों को कोलकाता के न्यू टाउन और साल्टलेक एरिया से शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। ईडी ने तीनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद मिले ठोस साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर रांची लाया। मामले में शुक्रवार को जमशेदपुर से गिरफ्तार कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को जेल भेजा गया था। बता दें कि ईडी मंगलवार को चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर ले सकती है। घोटाले में और ...