रांची, जुलाई 15 -- रांची, संवाददाता। 730 करोड़ रुपए के अधिक के जीएसटी घोटाला मामले में जेल में बंद कोलकाता कारोबारी शिवकुमार देवड़ा को अभी जेल में रहना पड़ेगा। उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका पर मंगलवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने याचिका खारिज कर दी। सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जिसमें याचिकाकर्ता पर गंभीर आरोप है। वहीं याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वह निर्दोष है। दोनों की बहस सुनने के पश्चात अदालत ने याचिका खारिज कर दी। आरोपी ने 2 जुलाई को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। ईडी ने उक्त घोटाले में उसे 9 मई को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है। फर्जी शेल कंपनियों के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आई...