मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। जीएसटी घोटाले में अन्य राज्यों में फैली जड़ों की तलाश की जा रही है। देश के 20 से ज्यादा राज्यों में फैले नेटवर्क में बड़े घपले की आशंका जताई जा रही है। मुरादाबाद में हाल में ही उजागर हो चुका 1970 करोड़ रुपए के टर्नओवर में 368 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी के प्रकरण से प्रदेश भर में हड़कंप मचा, दूसरे जनपदों में भी रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। विभागीय स्तर से इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे अभी और भी खुलासे हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...