जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- जीएसटी घोटाले का आरोपी बोकारो निवासी प्रमोद अग्रवाल बुधवार को जमशेदपुर आर्थिक अपराध अदालत में पेश होने के बाद रांची स्थित रिम्स में भर्ती हो गया। जीएसटी के अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने बताया कि 5 दिसंबर को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने लोहा व्यवसायी प्रमोद अग्रवाल को डाल्टनगंज से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय उसने पेट संबंधी बीमारी की जानकारी दी थी। इसके बाद जीएसटी टीम ने एमजीएम अस्पताल में उसकी जांच कराई और अदालत में पेश किया। हिरासत के दौरान उसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा था। जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रमोद अग्रवाल की पेशी अनिवार्य कर दी थी। इसके तहत 35 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का आरोपी बुधवार को रिम्स से जमशेदपुर पहुंचकर आर्थिक अपराध अदालत में पेश हुआ, लेकिन तत्काल जेल भे...