जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जीएसटी घोटाले में धनबाद के व्यापारी अवनीश जायसवाल व फैजल खान के खिलाफ जमशेदपुर के आर्थिक अपराध अदालत में शनिवार को आरोपपत्र दायर हो गया। डीजीजीआई (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस) जमशेदपुर की टीम ने उन्हें 23 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। धनबाद से गिरफ्तार दोनों आरोपी अभी जमशेदपुर की घाघीडीह जेल में है। इधर, जीएसटी के अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने बताया कि, दोनों के खिलाफ फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये जीएसटी घोटाले का आरोप है। इनसे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ जीएसटी जांच जारी है। जीएसटी की जांच में दोनों का बंगाल के अलावा अन्य कई राज्यों से संपर्क की पुष्टि हुई है। डीजीजीआई जमशेदपुर की टीम ने फर्जी इनवॉइस काटकर करोड़ों की निकासी का खुलासा किया था। बताया जाता है कि अवनीश जायसवाल की जमानत अर्जी झारखंड हाईकोर...