रांची, सितम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। 730 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी घोटाला मामले में आरोपियों पर जल्द ही आरोप तय किया जाएगा। पीएमएलए कोर्ट में बुधवार को मामले में आरोपियों को आंशिक रूप से पुलिस पेपर सौंपा गया। शेष पुलिस पेपर सुनवाई के लिए निर्धारित अगली तारीख 8 अक्तूबर को सौंपा जाएगा। अदालत ने मामले में 4 सिंतबर को संज्ञान लिया था। मामले में जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया, पश्चिम बंगाल के कारोबारी शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित कुमार गुप्ता को पुलिस पेपर सौंपा जाना है। बता दें कि आरोपियों ने 135 कागजी कंपनी की मदद से 5000 करोड़ का फर्जी चालान जारी कर 730 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लिया है। बीते आठ मई को ईडी ने छापेमारी कर जमशेदपुर के जुगसलाई से कारोबारी अमित कुमार ...