रांची, नवम्बर 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ईडी ने 734 करोड़ के जीएसटी घोटाले में तीन आरोपियों से पूछताछ की इजाजत कोर्ट से ली है। ईडी केस के आरोपी शिव कुमार देवड़ा, अमित गुप्ता व अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भलोटिया से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जाकर पूछताछ करेगी। गुरुवार से सोमवार के बीच जेल में तीनों आरोपियों से पूछताछ की इजाजत कोर्ट ने ईडी को दी है। गौरतलब है कि ईडी ने केस में अबतक मास्टरमाइंड कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता की 15.41 करोड़ की दस चल संपत्तियों को अस्थाई रूप से जब्त किया है। ईडी ने अनुसंधान में पाया है कि अमित गुप्ता जीएसटी घोटाले का मुख्य सरगना है, जो अपने गिरोह के सहयोगियों के साथ मिलकर जीएसटी घोटाले में शामिल था। ईडी रांची ने जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) जमशेदपुर में दर्ज केस के आधार पर ईसीआईआर कर पूरे म...