रांची, जुलाई 3 -- रांची। 800 करोड़ रुपये से अधिक के बहुचर्चित जीएसटी घोटाले के आरोप में जेल में बंद आरोपी कोलकाता कारोबारी शिवकुमार देवड़ा की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। आगे की सुनवाई के लिए अदालत ने 15 जुलाई की तारीख निर्धारित की है। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए दो जुलाई को याचिका दाखिल की है। ईडी ने उक्त आरोप में बीते 9 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। आरोपी फर्जी शेल कंपनियों के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का अवैध लाभ उठाकर बड़े पैमाने पर राजस्व चोरी मामले में शिवकुमार देवड़ा, जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा जेल में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...