मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- जीएसटी चोरी और फर्जी तरीके से सौ करोड़ का आईटीसी हड़पकर सरकारी खजाने में चोट पहुंचाने के कसूरवार के तौर पर सामने आए मास्टरमाइंड एहतेशाम अहमद ने अलग-अलग फर्मों के नाम से जीएसटी का पंजीयन प्राप्त करने के लिए फर्जी किरायानामा तैयार करके इसका इस्तेमाल किया। मामले में राज्य कर विभाग की ओर से मुरादाबाद के बाद अब बिजनौर के नूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राज्य कर विभाग की सचल इकाई ने नूरपुर में नहटौर चौराहा पर यूकेलिप्टिस की लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़ा था, जिस पर माल की आपूर्ति जारा ट्रेडर्स नामक की ओर से किए जाने की हकीकत सामने आई थी। कई स्तरों पर की गई जांच में कथित तौर पर फर्म के संचालक एहतेशाम अहमद की तरफ से जीएसटी के फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए फर्मों का मकड़जाल बुने जाने का पर्दाफाश हुआ। जिसके जरिये सौ कर...