मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। फर्जी तरीके से आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) हड़पने और जीएसटी चोरी को अंजाम देने में जिन आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं उनके मददगारों पर भी विभाग ने अपनी निगाहें पैनी कर ली हैं। बड़ी संख्या में ऐसे आरोपी हैं जिन्होंने जीएसटी का पंजीयन लेने के लिए किसी दूसरे फोन नंबर और सिस्टम का इस्तेमाल किया ऐसे लोगों को अब आईपी एड्रेस से ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कथित फर्जीवाड़े से सौ करोड़ का आईटीसी हड़पने के ताजा मामले में मास्टर माइंड के तौर पर सीतापुर जिले के निवासी जिस एहतेशाम का नाम सामने आया उसने जीएसटी का पंजीयन प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे के फोन नंबर और सिस्टम का इस्तेमाल किया। राज्य कर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पंजीयन कराने के लिए जिस-जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया उसे दर्ज करने क...