गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान। केंद्र सरकार से जीएसटी घटाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहीद पार्क मोहम्मदाबाद में एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के समस्त व्यापारिक वर्ग से लेकर कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि जिस प्रकार सूर्य की किरण पृथ्वी पर उतरकर जल को संचय कर बारिश के रूप में किसानों और आम जनता को लाभ प्रदान करती है। इस प्रकार सरकार जीएसटी के माध्यम से लोगों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराती है। युवा भाजपा नेता अभिनव सिंहा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की के नए आयाम छू रहा है। जीएसटी घटाकर सरकार ने आम जनता और व्यापारियों को दीपावली की बहुत बड़ा उपहार दिया है। अब सभी घरेलू समान कम ...