नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- टाटा मोटर्स ने अपने पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को अब और भी किफायती बना दिया है। बता दें कि GST 2.0 के तहत कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। नए अपडेट के बाद पंच के सभी वैरिएंट्स पर 33,000 रुपये से लेकर 87,000 रुपये तक की बचत हो रही है। यानी अब ग्राहकों को वही दमदार स्टाइल, सेफ्टी और परफॉर्मेंस कम कीमत पर मिलेगी। एंट्री-लेवल वैरिएंट से लेकर टॉप मॉडल तक सभी पर यह फायदा देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं टाटा पंच पर वैरिएंट वाइज कटौती के बारे में विस्तार से।धासू हैं एसयूवी के फीचर्स टाटा पंच में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, ग्रैंड कंसोल, रियर एसी वेंट्स और टाइप-C यूएसबी फास्ट चार्जर दिया गया है।एसयूवी में है 5-स्टार सेफ्ट...