हापुड़, अक्टूबर 8 -- पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि भारतीय बाजार एवं भारतीय नागरिकों के लिए जीएसटी रिफॉर्म एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। जीएसटी घटने से आज सभी के चेहरे पर मुस्कान है। बहुत ही सुनियोजित तरीके से जीएसटी रिफॉर्म किया गया है, जीएसटी घटने से सभी वर्गों को लाभ होगा। वह बुधवार को रेलवे रोड स्थित टुनाइट रेस्टोरेंट में व्यापारी सम्मेलन एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को संबोधित कर बोल रहे थे। पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज जीएसटी कम होते ही वाहनों की बिक्री बढ़ी है। व्यापार में बहुत तेजी आई है, फैक्ट्ररियों में उत्पादन बढ़ने लगा है। क्योंकि जीएसटी कम होने के कारण उपभोग भी अधिक होने लगा है। उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की व जीएसटी के विषय में उनसे चर्चा की। सभी व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को इस कदम को सराहा। कुछ व्...