नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- सितंबर 2025 में जीएसटी 2.0 सुधारों और नवरात्रि जैसे त्योहारी सीजन ने भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में नई जान फूंक दी है। गाड़ियों की कीमतों में गिरावट से ग्राहकों का उत्साह बढ़ा है और कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।मारुति सुजुकी: सितंबर में कुल 1,89,665 वाहन बेचे रिकॉर्ड तोड़ निर्यात: कंपनी ने एक महीने में सबसे अधिक 42,204 वाहन विदेशों में बेचे। घरेलू बाजार में मुश्किल: देश के अंदर गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले घटकर 1,35,711 यूनिट रही। आखिरी कुछ दिनों में ट्रांसपोर्ट की दिक्कतें भी एक वजह रहीं। त्योहारी उम्मीद: नवरात्रि के पहले आठ दिनों में कंपनी की डिलीवरी बहुत अच्छी रही, जिससे अक्टूबर के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं।टाटा मोटर्स: इतिहास रचते हुए 59,667 पैसेंजर वाहन बेचे EV की रफ्तार: टा...