रुडकी, अक्टूबर 10 -- करवाचौथ पर्व पर इस बार लक्सर शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के देहात क्षेत्रों के बाजारों में भी जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ करवाचौथ का पर्व मनाया गया। बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। जनरल स्टोर, रेडीमेड गारमेंट्स, कॉस्मेटिक और गिफ्ट की दुकानों पर खासा भीड़भाड़ रही। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी दरों में संशोधन के चलते इस बार अधिकतर सामान पहले से सस्ता हो गया है। इसका सीधा असर करवाचौथ की खरीदारी पर पड़ा और व्यापार में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। लक्सर के अलावा भिक्कमपुर, निरंजनपुर, बहादरपुर खादर, बसेड़ी, रायसी, कुड़ी भगवानपुर, सुल्तानपुर, भोगपुर, गोवर्धनपुर और खानपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी...