अमरोहा, सितम्बर 23 -- गजरौला। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में छूट के निर्णय पर विधायक राजीव तरारा ने सोमवार को व्यापारियों के साथ संवाद किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरें घटाकर व्यापारियों और जनता को लाभ दिलाने का काम किया है। यह दूरदर्शी कदम जीडीपी में बढ़ोतरी करेगा, मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा, उपभोक्ता बढ़ेंगे और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के हित के लिए सदैव तत्पर है। इस दौरान सुशील सिद्धू, निहार त्यागी, पवन चौधरी, अमन अग्रवाल, वैभव गोयल, गौरव गोयल, कपिल सिंघल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...