अयोध्या, सितम्बर 23 -- अयोध्या, संवाददाता। जीएसटी में छूट मिलने की तारीख के पहले दिन बाजार गुलजार हो गया। खासकर वाहनों और इलेक्ट्रानिक बाजार में रौनक छा गयी। कार और बाइक खरीदने की होड़ मच गयी। ग्राहकों का रुझान देख कारोबार उत्साहित हो उठे हैं। व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों का रुझान यह बता रहा है। दीपावली बहुत अच्छी होगी। फिलहाल नवरात्र के पहले दिन परेवा होने के बावजूद विभिन्न कंपनियों के 50 से अधिक चार पहिया बिक गये और सैकड़ों वाहनों की बुकिंग हो गयी। दो पहिया वाहन के बाजार ने जनपद में करीब 10 करोड़ कारोबार एक ही दिन में कर लिया। इसी तरह से इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की बाजार भी चमक उठी और सोमवार को करीब 10 करोड़ की बिक्री ग्रामीण व शहरी बाजारो में हो गयी। मारुति कारों के प्रमुख व्यावसायी शशिधर द्विवेदी ने बताया कि मारूति कंपनी की 18 गाड़ी...