नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- जीएसटी घटने के बाद लगभग सभी कंपनियों ने अपनी कार की कीमतों को कम कर दिया है। इसी क्रम में महिंद्रा की एसयूवी पर भी ग्राहकों को बंपर बचत का मौका मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने महिंद्रा XUV 700 पर जीएसटी के 1.43 लाख रुपये घटा दिए हैं। इसके अलावा, इस एसयूवी पर 81,000 रुपये के दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इस तरह कुल मिलाकर महिंद्रा एक्सयूवी 700 पर ग्राहक 2.24 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस बचत के बाद इस एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.19 लाख रुपये हो गई है। आइए जानते हैं एसयूवी के फीचर्स के बारे में विस्तार से।धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स महिंद्रा XUV 700 कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV में से एक है जो अपने दमदार फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड...