एटा, जुलाई 23 -- जीएसडी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी के विरोध में बुधवार को एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा पदाधिकारिओं ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम प्रेमरंजन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि व्यापारी समाज, देश के आर्थिक विकास की मुख्य धुरी है। उसको अनैतिक रूप से उत्पीड़नात्मक छापेमारी से परेशान न किया जाए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के निर्देशानुसार इस उत्पीड़नात्मक छापेमारी के विरोध में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिए जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में संजीव वार्ष्णेय बंटी बाबू, कल्लू मियां, प्रदीप कुमार गुप्ता, राकेश वार्ष्णेय, अतुल राठी, डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता, उमेश प्रताप सिंह चौहान, राहुल व...