चंदौली, अक्टूबर 7 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सभागार में मंगलवार को भाजपा की सकलडीहा विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल ही में की गई दरों में कटौती एवं व्यापारियों के हित में सरकार के निर्णयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी उपस्थित रहे। सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी ...