रामपुर, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय में सरकार द्वारा घटाई गई जीएसटी की दरों को लेकर रविवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख एवं पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में व्यापार मंडल एवं व्यापारियों ने जीएसटी घटाने पर सरकार के फैसले का स्वागत किया। साथ ही इसमें अभी और सुधार लाने का सुझाव सहित अनुरोध किया गया। इसमें आईं कुछ परेशानियों से भी जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया और उनका निराकरण करवाने की मांग की गई। गोष्ठी में राजेश सैनी एवं नवीन जैन ने भी व्यापारियों को नए सिस्टम पर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने कहा जिन वस्तुओं पर जीएसटी जीरो परसेंट हुआ हैं उनके बाकी स्टॉक पर जीएसटी विभाग को वापिस करनी होगी। गोष्ठी में धन्नूमल बंसल, मनोहर लाल अग्रवाल, स...