सुल्तानपुर, सितम्बर 21 -- 10 से 18 तक फीसदी जीएसटी अदाकर कारोबारी खरीदारी कर भरे थे स्टाक अब पांच प्रतिशत पर कारोबारियों को करनी पड़ेगी बिक्री सुलतानपुर,संवाददाता जीएसटी का स्वरूप बदल गया है। अब एक निर्धारित जीएसटी पांच प्रतिशत पर ही कारोबारी खाद्य पदार्थों की बिक्री कर पाएंगे। 10 से 18 फीसदी जीएसटी अदाकर खरीदे गए सामानों पर करीब 10 से 13 प्रतिशत नुकसान में खाद्य पदार्थों की बिक्री से व्यापारियों व दुकानदारों दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दुकानदार व व्यापारी परेशान हो रहे हैं। नगर के चौक स्थित गणेश किराना स्टोर के संचालक गणेश चौरसिया ने कहा कि जीएसटी का स्वरुप बदलने से दुकानदारों को काफी नुकसान होगा। जो खाद्य सामग्री का स्टाक था,वह रविवार तक खाली हो गया है। सोमवार से थोक व्यापारियों के साथ बैठक के बाद उस हिसाब से शासन की मंशा के अनुरुप ख...