नई दिल्ली, मई 3 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कर जीएसटी नोटिस लेकर व्यापारियों को परेशान न करने के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित तीसरे अकाउंटिंग स्टैंडर्ड डे कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारी प्रणाली को फेसलेस बनाइए। टैक्स वसूली बिना झंझट और पारदर्शिता से होनी चाहिए। हमने अपने अधिकारियों से कहा है कि व्यापारियों को परेशान न किया जाए। जीएसटी अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापारियों को बार-बार विभागीय दफ्तरों में न बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि विवादों और अन्य कारणों से दिल्ली सरकार का 80,000 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया लंबित है, जिसे हल करने की जरूरत है। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय की सराहना करते हुए...