बिजनौर, सितम्बर 20 -- नजीबाबाद। क्षेत्र में विभिन्न फेंक फर्मो के खिलाफ राज्य कर विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नजीबाबाद में भी फेंक फर्मो द्वारा रजिस्टेशन कराकर कर चोरी और बकायेदारो को चिन्हित किया गया है और विभाग की ओर से छापेमारी की गई है। वैट कानून लागू होने के दौरान अपने कर्मचारियों के नाम पर खुली फेंक फर्मों पर बड़ी बकाया के चलते राज्य कर विभाग ने कडा रुख अपनाया है। डिप्टी कमिश्नर नजीबाबाद खंड राज्य कर की अगुवाई में बकाया दारों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई, इस दौरान सभी बकाया दार फरार मिले। बताया गया कि उत्तर प्रदेश में वैट कानून लागू होने के दौरान नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में बड़े स्तर पर कर्मचारियों के नाम पर फेक फर्में खोली गई थीं, जिनको तत्कालीन वैट अधिकारियों ने आंख मूंदकर रजिस्ट्रेशन दिये थे, वर्तमान में ...