फरीदाबाद, जनवरी 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी बिल बनाकर सरकार को साढ़े 23 करोड़ रुपये जीएसटी की चपत लगाने के मामले में केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय (सीजीएसटी) की टीम ने आरोपी अरुण गर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 130 करोड़ रुपये के फर्जी बिल काटे थे। आरोपी के खिलाफ जीएसटी अधिनियम 2017 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को देर शाम कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि एनआईटी निवासी आरोपी अरुण गर्ग बिजली कारोबारी हैं और सीजीएसटी में पंजीकरण कराया हुआ है। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में अपने बेटी, बेटा, माता-पिता और जानकारों के नाम से फर्जी फर्में बना रखी थी। कंपनियों के नाम से करीब 130 करोड़ रुपये के फर्जी एन...