मैनपुरी, जुलाई 27 -- नगर के स्टेशन रोड स्थित राज मैरिज होम पर रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मैनपुरी की जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें वक्ताओं ने व्यापारियों की एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम में 250 से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। कहा कि समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। रविवार को आयोजित बैठक में 9 कस्बों के अध्यक्षों, 15 एसोसिएशन के अध्यक्ष, पदाधिकारियों व 35 प्रांतीय सदस्यों को जिलाध्यक्ष धीरू राठौर, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, प्रांतीय मंत्री आलोक गुप्ता, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान ने पटुका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व वक्ताओं ने व्यापारियों पर जीएसटी व अवैध वसूली लेकर की जा रही कार्रवाई पर नारा...