शामली, अगस्त 31 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि प्रदेशभर में जीएसटी विभाग की टीम व्यापारियों एवं उद्यमियों का अनावश्यक उत्पीड़न कर रही है। इस मुद्दे को लेकर वे 31 अगस्त से 4 सितंबर तक लखनऊ में रहकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं व्यापार कर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल से मुलाकात करेंगे और व्यापारियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे। शनिवार को संगठन के प्रांतीय मुख्यालय, सुभाष चौक स्थित शिव मूर्ति पर व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि उन्होंने एक जुलाई से 28 अगस्त तक प्रदेश के 35 जिलों का दौरा किया, जहां व्यापारियों ने लगातार जीएसटी विभाग, खाद्य विभाग और अन्य अधिकारियों द्वारा सर्वे, छापे और सैंपलिंग के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत...