संभल, सितम्बर 23 -- नए जीएसटी स्लैब ने सोमवार को आम जनता को बड़ी राहत दी है। लग्जरी और तंबाकू उत्पादों को छोड़कर बाकी तमाम जरूरी वस्तुएं अब सस्ती हो गई हैं। नई दरों के लागू होने से बाजार में दूध, पनीर, घी, तेल, साबुन, शैंपू जैसी रोजमर्रा की चीजें अब पहले से कम दामों पर मिलेंगी। सिर्फ घरेलू सामान ही नहीं, बल्कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों की कीमतों में भी कटौती हुई है, जिससे वाहन खरीदने वालों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। इस फैसले से मध्यम वर्ग और आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। दुकानदारों ने भी बताया कि नई दरों का असर ग्राहकों की खरीद पर दिखने लगा है और बिक्री में हलचल आई है। वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव खर्च घटाकर बचत बढ़ाने में सहायक होगा और त्योहारों से पहले बाजार को नई ऊर्जा देगा। कुल मिलाकर, सरकार द्वारा किए गए जीएस...