लखीमपुरखीरी, सितम्बर 25 -- जीएसटी की नई दरें निर्धारित होने के बाद दवाओं की कीमतें घट गई हैं। अब तक 12 और 18 फीसदी जीएसटी दर वाली दवाइयां अब 5 प्रतिशत जीएसटी के स्लैब में आ गई हैं। दवाओं पर 7 से 13 फीसदी कीमतें घटने के बाद दवा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है। पर थोक व खुदरा व्यापारियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। दवा व्यापारी अब नए जीएसटी दर के हिसाब से बिलिंग कर रहे हैं। जिसमें दवा व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कुछ दवा कम्पनियों ने स्टॉक का सत्यापन कराकर क्षतिपूर्ति की बात कही है। तो कुछ दवा कम्पनियों ने पुराना स्टॉक वापस मंगवाकर नई दरों पर नई पैकिंग वाली दवाइयां भेजने की बात कही है। दवा व्यापार में रविवार तक 12 और 18 फीसदी जीएसटी रेट की दवाइयां बाजार में उपलब्ध थीं। फूड सप्लीमेंट 18 फीसदी जीएसटी स्लैब में थी। ज्यादातर दवाइयां 12 परसेन्ट...