इटावा, सितम्बर 7 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को अपने गृह इलाके सैफई पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी दोनों सरकार पर जमकर हमले किए। जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर तीखा सवाल किया। अखिलेश ने पूछा कि जीएसटी लागू किया गया था तो यह दावा किया गया था कि इससे व्यापारिक व्यवस्था सरल होगी और कारोबारियों को फायदा पहुंचेगा लेकिन अब भाजपा सरकार गरीबों को राहत देने के नाम पर जीएसटी स्लैब में बदलाव करने की बात कर रही है। अगर अब गरीबों को फायदा होगा तो अभी तक किसे फायदा हो रहा था। यहां अपने पैतृक गांव सैफई में समाजवादी समर्थकों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते अखिलेश ने कहा कि अब चुनाव में लगभग एक साल का समय बचा है। हम भाजपा सरकार के नौ बजट देख चुके हैं, आखिरी बजट आने वाला है। दिल्ली की सरका...