अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक प्रांतीय महामंत्री सतीश महेश्वरी की अध्यक्षता में समर्पण कॉम्पलेक्स रेलवे रोड पर हुई। सतीश माहेश्वरी ने बताया कि अब अगर कंपनियां डीलर को सीधे छूट देंगी तो जीएसटी छूट के बाद की कीमत पर ही लगेगा। यह फैसला कारोबारियों के लिए राहत लेकर आया है और टैक्स विवादों को खत्म करेगा। नया नियम 22 सितंबर से प्रभावी होगा। कहा कि पूरे देश में कारोबारियों को नए जीएसटी स्लैब से फायदा होगा। श्री किशन गुप्ता कोषाध्यक्ष ने बताया कि पहले अफसर कहते थे कि टैक्स पुरानी यानी पूरी कीमत पर लगना चाहिए, लेकिन अब इसको लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...