हाजीपुर, मई 31 -- पेज चार पर फ्लायर... हाजीपुर। संवाद सूत्र केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर प्रमंडल वैशाली की ओर से जीएसटी के 8 वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रत्तियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने जीएसटी को लेकर अपने मन में उभरे भावों को तुलिका के जरिए पेपर पर उकेर कर रख दिया। प्रतियोगिता में कक्षा सात की प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा 6 की वैष्णवी कुमारी को द्वितीय स्थान और कक्षा 7 के ही सक्षम कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर प्रमंडल, वैशाली के कार्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में स्थानीय सरकारी स्कूल के कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए वैशाली प्रमंडल की सहायक आयुक्त श्रीमती ऋजु श्रीवास्तव ...