प्रयागराज, मई 6 -- मुख्यमंत्री के आदेश पर जीएसटी के अफसर मंगलवार को व्यापारियों से मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया। इसी क्रम में मुट्ठीगंज में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के तत्वावधान में व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें जीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड-1 मुक्तिनाथ वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी व्यापारी अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए अधिकारी तत्पर हैं। यदि समस्या का समाधान न हो तो उनसे संपर्क करें। बैठक में संयोजक संतोष पनामा और अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरीवानी सहित उपस्थित व्यापारियों ने जीएसटी रिफंड न मिलने, व्यापार स्थल या गोदाम क...