फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। जीएसटी लागू होने के आठ वर्ष पूरे होने पर सीजीएसटी आयुक्तालय की ओर से सोमवार को सेक्टर-29 स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी (नासेन) में जीएसटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें करदाता, व्यापारी संगठन, सीए और सीएस संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के पूर्व सदस्य संदीप कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने जीएसटी की आठ वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों और आगे की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कॉन्क्लेव की थीम 8 वर्ष का जीएसटी, अब तक की यात्रा और आगे की चुनौतियां रहा। कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त आयुक्त आदित्य यादव ने किया। इसके बाद उपायुक्त धर्मेन्दर कुमार ने जीएसटी से जुड़े प्रमुख विषयो...