मुरादाबाद, जुलाई 5 -- व्यापारियों की समस्याओं को उजागर करते हुए देश के प्रमुख व्यापारी संगठन 'व्यापार भारती, ने केंद्र और राज्य सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है। जीएसटी प्रणाली में व्याप्त जटिलताओं और व्यापारियों को हो रही व्यावहारिक समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव और संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं। पत्र में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह उठाया गया है कि वर्तमान जीएसटी प्रणाली में विक्रेता द्वारा की गई त्रुटियों की सीधी सजा क्रेता को भुगतनी पड़ रही है। इससे उन व्यापारियों और खरीदारों पर आर्थिक भार पड़ रहा है, जो स्वयं ईमानदार हैं और जिनका गलती से कोई संबंध नहीं है। संगठन ने इसे गंभीर अन्याय बताते हुए मांग की है कि ऐसे प्रावधानों में तत्काल संशोधन किया जाए ताकि निर्दोष क्रेताओं को विक्रेता की गलतियों का दंड न भुगतना पड़े। व्यापार...