गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। शहर के रेस्तरां पर राज्य कर विभाग की नजर है। कंपाउंड योजना की आड़ में टैक्स चोरी करने वालों की विभाग सूची तैयार कर रहा है, ताकि इनकी जांच कर टैक्स की वसूली की जा सके। राज्य कर विभाग ने समाधान स्कीम की निगरानी के लिए एसओपी जारी किया है। इसके निर्देश और एआई टूल्स की मदद से इस दिशा में व्यापारियों को चिह्नित किया जा रहा है। अधिकारी बताते हैं कि गाजियाबाद जोन में गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर में एआई टूल्स व विभागीय सूचनाओं के आधार पर ऐसे व्यापारियों को चिह्नित किया जा रहा है, जो कंपाउंड स्कीम की आड़ में अपना टर्नओवर छुपाकर टैक्स की चोरी कर रहे हैं। ऐसे व्यापारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विभाग को शक है कि इस योनजा में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद लोग अलग अलग काम को करवा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...