गोरखपुर, मार्च 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए विभाग पहली बार स्क्रैप, सीमेंट से लेकर गुटखा की नीलामी कर रहा है। जो जब्त सामान नीलाम होना है, उसका कोई दावेदार विभाग में नहीं आया है। लाखों रुपये कीमत की सीमेंट, स्क्रैप और गुटखा की नीलामी को लेकर दो बार विज्ञापन निकाला गया लेकिन कोई खरीदार नहीं आया। विभाग की तरफ से एक बार फिर नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है। राज्यकर विभाग के सचल दल ने पिछले दिनों 16970 किग्रा और 25105 किग्रा आयरन स्क्रैप पकड़ा था। इसके साथ ही 840 बोरी सीमेंट भी बिना जीएसटी वाली पकड़ी गई थी। वहीं, दूसरी टीम ने दो रुपये की बिक्री वाले 40 नग और 5 रुपये बिक्री वाले 10 नग गुटखा की नीलामी विभाग द्वारा की जानी है। स्क्रैप, गुटखा और सीमेंट को लेकर विभाग द्वारा पिछले महीने नीलामी का विज्ञापन निकाला...