नई दिल्ली, अगस्त 20 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि केंद्र सरकार का जीएसटी दरों में बदलाव और जीएसटी पंजीकरण, रिटर्नव रिफंड से जुड़ी प्रक्रिया में सुधार का प्रस्ताव आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम है। इन सुधारों का उद्देश्य अनुपालन को सरल बनाना, व्यापार को समर्थन देना और समग्र रूप से जीवन एवं कारोबार करने की सुगमता को बढ़ाना है। बुधवार को विज्ञान भवन में जीएसटी परिषद से जुड़े मंत्रियों के समूह (जीओएम) को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि संरचनात्मक सुधार, दरों को तर्कसंगत बनाना और जीवन को आसान बनाना बेहद जरूरी है। मुआवजा उपकर, स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा और दर संरचना को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित जीओएम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रस्ताव तीन अहम बिंदुओं पर केंद्रित है। संरचनात्मक सुधार के ...