छपरा, सितम्बर 22 -- दुकानदारों और ग्राहकों के बीच जीएसटी दरों को लेकर बातचीत छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले में सोमवार से जीएसटी की नई दरों को लेकर बाजारों में चहल पहल दिखी। केंद्र सरकार के स्तर पर हाल ही में घोषित जीएसटी की नई दरों के लागू होने के बाद बाजारों में हलचल बढ़ गई है। दुकानदारों, व्यापारियों और ग्राहकों के बीच नई दरों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कहीं कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी है, तो कहीं राहत मिलने पर संतोष भी देखा गया। सोमवार को शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, गुदरी, मौना चौक, लाह बाजार और इसके आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में खरीदारी के दौरान दुकानदारों और ग्राहकों के बीच जीएसटी दरों को लेकर खुलकर बातचीत होती नजर आई। पुराने दर पर सामानों की बिक्री को लेकर ग्राहकों और दुकानदारों में संशय भी दिखी। नगरपालिका चौक के कि...