नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सोमवार से निम्न-मध्य वर्ग, किसान और उद्यमियों को मिलना शुरू हो जाएगा। इससे रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों से लेकर वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। वहीं, उद्यमियों खासकर छोटे उद्यमियों के लिए जीएसटी का पंजीकरण कराने से लेकर रिफंड पाने की प्रक्रिया आसान होगी। सरकार ने करीब 375 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है। नई दरें रविवार देर रात 12 बजे से लागू हो चुकी हैं। दोपहिया वाहनों से लेकर कारों की कीमतों में कटौती का नवरात्रि के पहले दिन से मिलना शुरू होगा, जिसको लेकर पहले से ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा घोषणा की जा चुकी है। वहीं, पानी की की बोतल से लेकर दूध के दामों में कंपनियों की तरफ से कटौती का ऐलान पहले से किया जा चुका है...