रिषिकेष, सितम्बर 22 -- नवरात्र पर जीएसटी की दरों में कमी किए जाने के फैसले से व्यापारियों में खुशी है। व्यापारियों ने कहा कि इस निर्णय से कारोबार अच्छा होगा और उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। सोमवार को विधायक बृजभूषण गैरोला ने डोईवाला में विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी राय जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार लगातार व्यापार जगत को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है। मिल रोड पर बर्तन व्यापारी नितिन सिंघल ने कहा कि बर्तन कारोबार पर जीएसटी कम होने से ग्राहकों को भी राहत मिलेगी और बिक्री में बढ़ोतरी होगी। देहरादून रोड टू-व्हीलर विक्रेता राहुल अग्रवाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र को लंबे समय से राहत की दरकार थी। अब जीएसटी घटने से टू-व्हीलर की बिक्री और तेज़ होगी, जिससे कारोबारियों और ग्राहकों दोनों को फायदा होगा। चौक बाजार इले...