बिजनौर, सितम्बर 21 -- केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी कर में कमी से होने वाले लाभ के बारे में मुख्य बाजार में आम दुकान दारों व उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर जीएसटी रेट परिवर्तन से होने वाले लाभ के बारे में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया। अमेरिका के बढ़े टैरिफ प्लान से मुकाबले को केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले दिनों जीएसटी कर में काफी कमी की थी, जो 22 सितम्बर से देश भर में लागू होगी। राज्य कर विभाग के निर्देश पर डीसी नजीबाबाद शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि विभाग के निर्देश पर जीएसटी अधिकारी बाजारों में आम व्यापारी व उपभोक्ताओं से सम्पर्क किया गया। नजीबाबाद शहर के मुख्य बाजारों में जाकर जीएसटी की दरो में कमी से हो रहे लाभ के बारे में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को अवगत कराने के लिए व्यापारी नेताओं से सम्पर्क साधा। जीएसटी में बरती जाने वा...