पटना, सितम्बर 5 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में बदलाव का फायदा बिहार में खेती-किसानी को मिलेगा। कटाई, जुताई और बुआई की लागत कम होने से किसानों पर दबाव कम होगा। खेती-किसानी से जुड़े यंत्रों, उसके पार्ट-पुर्जों, जैविक कीट नाशकों, माइक्रो न्यूट्रिएंट्स आदि पर जीएसटी की दरें 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत की गई है। किसान सलाहकार राजा राम ने खेती-किसानी से जुड़े सामान पर जीएसटी दरों को कम करने का स्वागत किया है। कहा कि जैविक कीटनाशकों और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की कीमतें कम होने का लाभ प्रदेश के छोटे-बड़े सभी किसानों को मिलेगा। इससे खेती की लागत में भी कमी आएगी। इसके अलावा यंत्रों और उनके पार्ट-पुर्जों में कमी आने के बाद अब छोटे किसान इन यंत्रों की खरीदारी करने पर विचार कर सकते हैं। कृषि को जीएसटी मुक्त करना चाहिए पटना जिला कृषक संघर्ष ...