रामपुर, अगस्त 24 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में सरकार की जीएसटी दरों को कम करने की घोषणा का स्वागत किया गया। साथ ही इसके प्रावधानों को सरल कर उत्पीड़न रोकने की मांग की गई। शिवबाग मंडी स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर नगरध्यक्ष सुदर्शन मदान की अध्यक्षता में व्यापारियों की बड़ी बैठक हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष धन्नूमल बंसल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा जीएसटी दरों में परिवर्तन की घोषणा स्वागत योग्य है। इससे खुदरा मूल्यों में कमी आएगी, थोड़ी सी महंगाई घटेगी और आम जनता को फायदा होगा। खरीदारी बढ़ने से व्यापारियों को भी फायदा होगा। साथ ही व्यापारी नेता ने कहा कि जीएसटी की जटिलता के कारण वकील व अधिकारी बड़े पैमाने पर व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं। उनकी मांग है कि जीएसटी प्रावधानों को सरल से सरलतम भी किया जाए। संचाल...