सहारनपुर, सितम्बर 23 -- रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम ने व्यापारियों के साथ जीएसटी दरों में छूट पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कदम का व्यापारियों और जनता को लाभ होगा। मंगलवार को विधायक देवेन्द्र निम कार्यकर्ताओं के संग नगर के गुरुद्वारा चौक, मेन बाजार में जीएसटी दरो में छूट को लेकर व्यापारीयो से मिले।साथ ही विधायक ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरो में छूट के निर्णय पर व्यापारियों के साथ संवाद किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी दरे घटाकर व्यापारियों और जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया है। यह दूरदर्शी कदम जीडीपी में बढ़ोतरी करेगा, उपभोक्ता बढ़ेंगे और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के हित के लिए सदैव तत्पर है। सपन जैन, प्रदीप चौधरी, कुलदीप गोयल, विक...