लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष संदीप बंसल ने दिल्ली में आगामी तीन और चार सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए सुझाव पत्र दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दर जितनी कम होगी, करचोरी रुकेगी और राजस्व में वृद्धि होगी। महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने कहा कि वर्तमान में जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3बी दो अलग-अलग रिटर्न दाखिल करने पड़ते हैं। यह दोहरी व्यवस्था छोटे व्यापारियों पर बोझ है। इसे एकीकृत कर एक ही सरल फॉर्म बनाया जाए, ताकि सामान्य व्यापारी भी आसानी से समझ सके और दाखिल कर सके। उन्होंने कहा कि एक ट्रिब्यूनल स्थापित किया जाए तथा जीएसटी अधिकारी किसी भी प्रकार के स्व: विवेक का उपयोग न कर प...