संभल, जून 8 -- कोतवाली की सीता आश्रम चौकी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान कार से पांच कुंतल मेंथा क्रिस्टल पकड़ा है। जिसकी बाजार कीमत साढ़े पांच लाख बताई जा रही है। जीसएसटी असिस्टेंट कमिश्नर ने मेंथा क्रिस्टल को सीज कर दिया है। शुक्रवार की देर रात शहर की किसी मेंथा फर्म से कार में भरकर करीब पांच कुंतल मेंथा क्रिस्टल बाहर ले जाया जा रहा था। पुलिस चौकी के बाहर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां एक कार आकर रुकी। तलाशी लेने पर उसमें करीब पांच कुंतल मेंथा क्रिस्टल बरामद किया गया। पुलिस ने जब इससे संबंधित कागजात मांगे तो कार सवार दोनों युवक नहीं दिखा सके। इसेक बाद पुलिस व्यापार कर जीएसटी विभाग मुरादाबाद को सूचना दे दी। असिस्टेंट कमिश्नर ने मेंथा क्रिस्टल को सीज कर दिया और पकड़े गए दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अप...