चंदौली, मई 15 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चंधासी स्थित कोयल मंडी में बुधवार को दूसरे दिन भी राज्य जीएसटी की एसआईबी टीम ने कोयला व्यापारियों के यहां जांच पड़ताल की। चंधासी कोयला मंडी और बहराईच जिले में एक कोल व्यापारी सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जांच के दौरान पता चला कि व्यापारी ने पांच हजार टन से अधिक कोयला बेचने के बाद भी जीएसटी नहीं भरा है। देर रात तक चली जांच के बाद टीम ने व्यापारी से 1.12 करोड़ रुपए की जीएसटी जमा करवाया। टीम की कार्रवाई से कोयला मंडी के कारोबारियों में खलबली मची हुई है। बहराइच का व्यापारी चंधासी कोयला मंडी में कोल व्यापारी है। चंधासी कोयला मंडी में यूपी सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कोयला बड़े पैमाने पर जाता है। राज्य जीएसटी की वाराणसी प्रथम जोन की टीम ने अपर आयुक्त आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर सं...